


नवगछिया प्रतिनिधि – नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के गोसांईगांव की बेटी डॉ रश्मि झा ने ब्रिटेन के स्कॉटलैंड में जिले का नाम रौशन किया है. वहां पर डॉ रश्मि को नेशनल हेल्थ सर्विस स्कॉटलैंड के अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति रोग के विभाग का निदेशक बनाया गया है

. मालूम हो कि डॉ रश्मि के पिता गोसांईगांव निवासी जीवेश्वर झा पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में डीजीएम सेल में इंजीनियर थे. रश्मि झा की प्रारंभिक पढ़ाई दुर्गापुर में हुई और उन्होंने 1991 में मुंबई के एएफएमसी से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की. मेडिकल की पढ़ाई करते हुए भी रश्मि झा को बेस्ट फीमेल कैडेट का अवार्ड दिया गया था. फिलहाल रश्मि झा अपने पति देवजीत के साथ स्कॉटलैंड में ही रहती है.

ग्रामीण राकेश रमन झा ने बताया कि बचपन में रश्मि बराबर गांव आती थी. जब भी वह गांव में रहती तो गांव के स्कूल में पढ़ने जरूर आती थी. रश्मि के पिता जीवेश्वर झा वर्तमान में दुर्गापुर में ही रहते हैं. पुत्री की उपलब्धि से वे काफी खुश हैं. दूसरी तरफ गोसांईगांव के ग्रामीणों में भी रश्मि की उपलब्धि पर प्रशन्नता है.
