नवगछिया । गोपालपुर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोपालपुर के गोसाईं गाँव चौक से ब्लू रंग की मारूति सुजुकी कार से 70.320 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस मामले में नवगछिया के एसपी प्ररेणा कुमार ने जानकारी दी कि गोपालपुर थाना को सूचना मिली थी कि ब्लू रंग की मारूति सुजुकी कार से भारी मात्रा में अवैध शराब लतरा की ओर ले जाई जा रही है।
सूचना के आधार पर गोपालपुर थाना की गश्ती टीम ने लतरा मोड़ के पास वाहन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान तिनटंगा की ओर से आती हुई संदिग्ध कार को रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान कार से कुल 70.320 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
वाहन में सवार व्यक्ति की पहचान इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी सचिन कुमार पिता शंकर यादव के रूप में हुई। पुलिस ने उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
एसपी प्ररेणा कुमार ने कहा कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। गोपालपुर पुलिस की इस सफलता से अवैध शराब तस्करी पर एक और बड़ा प्रहार किया गया है। मामले की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि शराब की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां ले जाया जा रहा था।