नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव के छोटी गंगा घाट पर पहली बार ग्रामीणों द्वारा गंगा महाआरती का आयोजन हर्षोल्लास धूमधाम से किया गया गंगा आरती में पंडित प्रसन्नचार्य एवं पंडित विनीत विलोचन झा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना शुरू हुई । जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों द्वारा मां गंगा की आरती उतारी गई. मौके पर ग्रामीण शिक्षक अमरनाथ झा ने बताया की गंगा की अविरल धारा गोसाई गांव में रहती हैं जहां इस समय जिस घाट पर छठ हो रहा है वहां 2 दिन पहले पानी का सिर्फ नाम था ।
ग्रामीण काफी चिंतित थे कि छठ पूजा कैसे होगा .? यह समस्त ग्रामीणों के लिए एक सोचनीय प्रश्न हो गया था इसी बीच माता काली के विसर्जन उपरांत अपने आप गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि होता गया जो गंगा माता की कृपा और समस्त ग्रामीणों की श्रद्धा को दिखाता है । ग्रामीणों के समर्पित प्रेम के चलते गंगा माता को आना पड़ा एवं अपने स्नेहातुर संतान को देखने के लिए मां गंगा गोसाई गांव में आई हैं जहां हजारों की संख्या में.
भक्त उपस्थित होकर छठ व्रत की एवं सैकड़ों की संख्या में लोग आरती में शामिल हुए । मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि गंगा आरती में सभी परबैतनी से निवेदन किया गया था कि वे भी घाट पर रहेंगे अपने हाथ में अगरबत्ती धूप दीप जला कर रखेंगे एक साथ पूरे घाट पर गंगा महाआरती की गई । मौके पर सैकड़ों युवा के अलावा हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे . वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा माहौल भक्ति में हो गया था .