भागलपुर जिले के गोसाईं गाँव की बेटी शिवानी झा ने रमैया कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी, बेंगलुरु से फिजियोथैरेपी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्रथम श्रेणी में उच्च अंकों के साथ प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
शैक्षणिक उपलब्धि
शिवानी झा, जो गोसाईं गाँव मध्य विद्यालय की पूर्व प्रधानाध्यापिका बेली झा की पौत्री और विभूति बी. झा एवं माधुरी झा की पुत्री हैं, ने रमैया यूनिवर्सिटी ऑफ अप्लाइड साइंस के भव्य दीक्षांत समारोह में यह डिग्री प्राप्त की। समारोह में उन्हें डिग्री यूजीसी के अध्यक्ष और विश्वविद्यालय के चांसलर के हाथों प्रदान की गई।
विशेषज्ञता और योगदान
शिवानी झा ने फिजियोथैरेपी के क्षेत्र में हृदय और फेफड़ों की बीमारियों के इलाज में विशेषज्ञता हासिल की है। उनकी शिक्षा और प्रशिक्षण का मुख्य फोकस ऐसे मरीजों पर है जो अचेत होते हैं, ICU में भर्ती होते हैं, या जो दवाइयों का सेवन नहीं कर सकते। उन्होंने दमा, टीबी, हृदय रोग, फेफड़ों की समस्याओं और अन्य सांस संबंधी बीमारियों में मरीजों को फिजियोथेरेपी के माध्यम से राहत देने की कला में महारत हासिल की है।
गाँव और परिवार में खुशी का माहौल
शिवानी की इस सफलता पर परिवार और ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है। उनके पिता विभूति बी. झा ने फोन पर बताया, “यह बड़ों के आशीर्वाद और शुभेच्छाओं का परिणाम है। हमें अपनी बेटी पर गर्व है।”
वहीं गोसाईं गाँव के लोग और संबंधी शिवानी को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं। उनकी सफलता से गाँव के अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिली है।
वही इस उपलब्धि पर शिवानी को उनके परिजनों ने भी शुभकामनाएं देते हुए शुभाशीष भेजा है ।