नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव में स्थापित सभी मां शारदे की प्रतिमा का शुक्रवार को विसर्जन हो गया । दोपहर से देर संध्या तक सभी प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय लक्ष्मीपुर गंगा घाट पर किया गया । इस दौरान गोसाईगांव की सड़कों पर जय मां शारदे … जय मां सरस्वती ….. साल में एक बार आती है विद्या देकर जाती है .. जैसे दर्जनों जय घोष से पूरे गांव का वातावरण भक्ति में हो गया था . वही मौके पर ग्रामीण आशुतोष कुमार उर्फ बाबूसाहब ने बताया कि गोसाई गांव की एक शोभा है कि यहां सभी जाति के अलग-अलग परिवार के लोग पूजा अर्चना वर्षों से करते हैं और सब लोग मिलजुल कर एक साथ विसर्जन शोभा यात्रा निकालते हैं । पूरे गांव में मां शारदे की प्रतिमा का शोभा यात्रा निकालकर भ्रमण करा कर गंगा घाट ले जाकर प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है । वहीं गोसाई गांव के सबसे पुराने बरघड़ी युवा क्लब में भी स्थापित मां शारदे की प्रतिमा का शुक्रवार की शाम में शांतिपूर्ण विसर्जन हो गया ।
गोसाईं गाँव में स्थापित सभी माँ सरस्वती की प्रतिमा का शांतिपूर्ण विषर्जन ||GS NEWS
गोपालपुर नवगछिया बिहार भागलपुर February 17, 2024Tags: Gosaigaon me