


नवगछिया – गोसाइंगांव पुलिया के पास मंगलवार को मोटरसाइकिल से गिर कर एक व्यक्ति के घायल हो जाने की सूचना है. घायल व्यक्ति गोपालपुर निवासी बमबम कुमार है. बमबम का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है. बमबम के एक परिजन ने बताया कि मंगलवार को बमबम घर जा रहे थे. गोसाइंगांव पुलिया के पास एक एक सड़क पर एक कुत्ते के आ जाने से वह मोटरसाइकिल से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.
