


पूर्व से सामाजिक कार्यों में से जुड़े समाजसेवी युवा सिंधिया मकनपुर निवासी विनीत कुमार साह ने गोसाई गांव ग्राम कचहरी से सरपंच पद हेतु गोपालपुर प्रखंड कार्यालय में सोमवार को नामांकन दिया है । वहीं नामांकन के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए विनीत कुमार साह ने बताया कि अपने ग्राम पंचायत व ग्राम कचहरी क्षेत्र में शांति सद्भाव के साथ मिल जुलकर रहना एवं आपसी समझौता करवाना उनका सबसे बड़ा कार्य होगा ।

वही मौके पर उन्होंने कहा कि इस बार युवा की ओर परिवर्तन की लहर है और इसी लहर में युवाओं व पंचायत वासियों के विचार पर वे चुनावी मैदान में सरपंच पद पर चुनाव लड़ रहे हैं जिस बाबत नामांकन दिया हैं । वही मौके पर उनके सैकड़ों समर्थक भी उपस्थित थे ।
