


आगामी 12 दिसंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर गोपालपुर प्रखंड के गोसाईगांव पंचायत के मुखिया पद के उम्मीदवार धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव ने गुरुवार को गोसाईं गाँव के ब्राह्मण टोला में जनसंपर्क किया एवं मतदाताओं से पैर छूकर उन्होंने आशीर्वाद भी लिया वही मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव आते ही मतदाताओं को अलग-अलग लुभावने प्रलोभन देने प्रत्याशी पहुंच जाते हैं इसलिए भी बिल्कुल सोच समझकर मतदान करें अपना एक-एक कीमती वोट अपने बेटे धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव के टेम्पू छाप को दें । किसी के बहकावे में बिल्कुल ना आए किसी के प्रलोभन से बिल्कुल दूर रहे । वैसे प्रत्याशी के साथ रहे जो कल भी आपके साथ था आज भी आपके साथ है और कल भी आपके साथ रहेगा। वहीं मौके पर उनके दर्जनों समर्थक उपस्थित थे ।
