


नवगछिया – गोसांईंगांव के पास 14 नंबर सड़क पर एक स्कूटी के ट्रेक्टर से टकरा जाने के बाद स्कूटी सवार मां और बेटा दोनों घायल हो गए हैं. घायलों में जीरोमाइल थाना क्षेत्र के सरधो निवासी आशा देवी और उसका पुत्र ब्रजेश कुमार है. जानकारी मिली है कि दोनों एक परिजन की शादी में नवटोलिया गांव आये थे और शादी समारोह संपन्न हो जाने के पुनः अपने घर लौट रहे थे. मामला स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है.
