गोसाई गांव के गंगा तट पर आयोजित हुए श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ रविवार को समाप्त होने के बाद सोमवार को सामूहिक हवन के साथ ही प्रतिमा व कलश का शांतिपूर्ण विषर्जन गोसाईं गाँव गंगा तट पर कर दिया गया । सोमवार कि सुबह 10:00 बजे से श्रीमद् भागवत कथा स्थल पर हवन कुंड में सामूहिक रूप से सबों ने हवन किया । वही हवन के पश्चात प्रतिमा विसर्जन की पूजा अर्चना की गई एवं इसके पश्चात कलश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व कन्या अपने सर पर कलश लेकर कथा स्थल से गंगा घाट तक पहुंची।
शोभायात्रा गोसाई गांव के बजरंगबली स्थान, ठाकुरबारी, कृष्ण मंदिर, जटाधारी बाबा चौक, संत नगर टोला, हरिपुर टोला, काली मंदिर, ग्राम देवता राय बाबा मंदिर, मध्य विद्यालय होते हुए गंगा तट पर पहुंची जहां प्रतिमा व कलश का शांतिपूर्ण लोगों ने विसर्जन किया इस दौरान भक्ति भजनों पर महिला व पुरुष भक्त झूमते भी दिखे ।वहीं मौके पर ग्रामीण समाजसेवी शंभू यादव, रेखा यादव, टिंकू यादव, अशोक यादव, अमित कुमार, ईलू कुमार, सुमन यादव, अजित कुमार यादव, संतोष कुमार, सुमित कुमार, निर्मल, रितेश, सुधीर, अनिल, आनंद सहित सैकड़ों महिला व पुरुष भक्त शोभायात्रा में शामिल थे ।