- अब ग्रामीणों पर नहीं होगी प्रशासनिक सख्ती, हटाये जाएंगे मामले – विधायक
गोपालपुर प्रखंड के गोसाईंगांव में 22 डिसिमल बिहार सरकार की जमीन को लेकर करीब 15 दिनों से प्रशासनिक पदाधिकारियों और ग्रामीणों के बीच चल रहे जिच को गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के पहल पर समाधान कर लिया गया है। विधायक गोपाल मंडल और जदयू के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कुशवाहा की मौजूदगी में ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि धार्मिक स्थल के लिए ग्रामीणों द्वारा उपयोग की गयी भूमि पर वे लोग आंगनबाड़ी केंद्र बनाएंगे और बांकी जमीन परचा धारियों को दे दिए जाने से उनलोगों को कोई आपत्ति नहीं है।
मालूम हो कि 22 डिसमिल बिहार सरकार की जमीन को लेकर पिछले 15 दिनों से ग्रामीणों और प्रशासनिक पदाधिकारियों के बीच जिच की स्थिति थी। ग्रामीण उक्त जमीन पर धार्मिक स्थल बनाना चाहते थे और प्रशासनिक पदाधिकारियों ने उक्त जमीन का पर्चा भूमिहीनों को आवंटित कर दिया था। इस तरह की स्थिति में दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी थी और लगभग इतने ही लोगों पर गोपालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
विधायक ने कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अब मामला ग्रामीणों की सहमति से सुलझ गया है, इसलिये किसी भी ग्रामीण पर प्रशासनिक सख्ती नहीं किया जाए। विधायक गोपाल मंडल ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे लोग गांव में सौहार्द और भाईचारे के माहौल में रहें, वे उनके साथ हमेशा से हैं और रहेंगे। इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती, ग्रामीण उपेंद्र सिंह समेत अन्य भी मौजूद थे।