अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध सह नवगछिया अनुमण्डल के गोपालपुर प्रखंड अन्तर्गत गोसाईं गाँव के श्री कृष्ण मंदिर में शुक्रवार की रात्रि भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूजा अर्चना ,प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन धूमधाम से हुआ । मौके पर पंडित शुभंकर झा द्वारा पुरोहित वीरेंद्र नारायण झा पूजन पूजा अर्चना कर रहे थे । सैकड़ों वर्षों से चलती आ रही परंपरा के अनुसार गांव के लोगों ने गंगा तट से मिट्टी वर्जन लाकर भगवान का पूजा अर्चना प्रारंभ किया ।
मंदिर के पुजारी विपिन कुमार झा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पूरे धूमधाम से जन्मोत्सव का कार्यक्रम होता है जन्माष्टमी के रात्रि भगवान का जन्मोत्सव होता है महिलाओं द्वारा डलिया चढ़ाया जाता है व मन्नत पूरी होने पर भगवान को बाँसुली भी चढ़ाया जाता है । वही मौके पर स्थानीय ग्रामीण कलाकारों द्वारा मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था । वहीं इस दरबार में माता द्वारा सच्चे मन से मांगने पर भगवान स्वयं उनके गोद में खेलनें बालक स्वरूप जरूर आ आते हैं मन्नत पूरी होनें पर माता द्वारा बाँसुली भगवान को चढ़ाया जाता हैं ।
बताते चलें कि भगवान श्री कृष्ण लला का जन्मोत्सव शुक्रवार की रात्रि होनें के बाद कान्हा एवं राधा रूपेण नन्हें बच्चों द्वारा 11 केक काटकर जनमोत्स्व मनाया गया । मौके पर गाँव के युवाओं द्वारा मटका फोड़ा गया जिसमें गाँव के दर्जनों युवा शामिल हुए । वहीं आज शनिवार को दिनभर भगवान का दर्शन करने हेतु भक्तों के लिए दरबार खुला रहेगा । इसके बाद कल रविवार 21 अगस्त को संध्या स्थानीय गोसाईगांव गंगा घाट पर प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा ।