


गोसाई गांव पंचायत के पंचायत समिति दक्षिण भाग के पद पर राजीव कुमार राय उर्फ़ अशोक यादव टेंट वाले ने अपना नामांकन दिया है वहीं नामांकन के बाद अशोक यादव ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे समाज के साथ हैं और हमेशा बने रहते हैं । सामाजिक कार्यों में भी उनकी गतिविधि और जुड़ाव हमेशा रहा है । अपने लोगों के बीच एक बार जन प्रतिनिधि बन कर आना चाहते हैं इसी उद्देश्य से वे चुनावी मैदान में है। वही मौके पर उनके पुत्र उनकी पत्नी समेत उनके कई समर्थक मौजूद थे .
