


अंतिम 11वें चरण में 12 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव पंचायत के मुखिया पद के उम्मीदवार धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव को चुनाव चिन्ह टेम्पू छाप मिला है । वहीं इस बाबत धनंजय कुमार नें बताया कि चुनाव चिन्ह उनका सबसे जाना पहचाना हैं बच्चा बच्चा टेम्पू को जानता पहचानता हैं ग्रामीण हो या शहरी हर जगह टेम्पू दिखता हैं इसलिए भी मतदाताओं को EVM में खोजनें में परेशानी भी बिल्कुल नहीं होगी । EVM के 4 नंबर पर टेम्पू छाप रहेगा जहाँ मतदाता वोट कर भारी मतों से विजयी बनाएंगे । वहीं मौके पर उनके दर्जनों समर्थक उपस्थित थे ।
