


गोपालपुर प्रखंड में आगामी 12 दिसंबर को चुनाव होना है वही मतदान के पूर्व गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव पंचायत के निवर्तमान मुखिया सह मुखिया प्रत्याशी धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव ने गुरुवार को अपना चुनावी रैली निकाला जिसमें सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद थे ।

समर्थकों द्वारा लगातार नारेबाजी की जा रही थी मत पड़ो चक्कर में – कोई नहीं है टक्कर में , दमदम भाई मत घबराना तेरे पीछे पूरा जमाना , जैसे कई नारे लगातार समर्थकों द्वारा लगाया जा रही थी । चुनावी रैली गोसाई गांव के ठाकुर बाड़ी से निकली जहां से श्री कृष्ण मंदिर होते हुए जटाधारी बाबा चौक पहुंची फिर पुनः वहां से वापसी करते हुए ठाकुरबाड़ी मिडिल स्कूल ग्रामदेवता राय बाबा मंदिर, काली मंदिर, हरीपुर टोला 14 नंबर सड़क, संतनगर, जटाधारी बाबा चौक होते हुए सिंघिया मकनपुर गांव प्रवेश की । जहां से चौधरी टोला, शर्मा टोला होते हुए मकनपुर चौक पहुंची, मकनपुर चौक से हरनाथचक, हरनाथचक से कचहरी होते हुए वापसी हुआ । वहीं मुखिया दरवाजे पर आकर रैली समाप्त हुआ । वही रैली में सैकड़ों की संख्या में समर्थक शामिल थे ।
