

नवगछिया गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईगाँव से किशनगंज पुलिस ने गोपालपुर थाना पुलिस के सहयोग से अपने पति की हत्या की आरोपित पत्नी प्रीति देवी एवं मृतक के भाई राजू साह को गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज में पिछले दिनों पप्पू साह की हत्या गोली मार कर दी गई थी. पुलिसिया जाँच के दौरान मृतक पप्पू साह की हत्या में उसकी पत्नी प्रीति देवी व पप्पू साह के छोटे भाई अर्थात मृतक की पत्नी के देवर राजू के साथ मिलकर भाड़े के शुटर से कराने के सबूत किशनगंज पुलिस के मिले. बताते चलें कि पप्पू साह अपनी पत्नी के साथ किशनगंज में पिछले कुछ वर्षों से किराये के मकान मैं रहकर अपनी पत्नी को एएनएम का प्रशिक्षण दिलवा रहा था. इस दौरान मृतक की पत्नी का नाजायज रिश्ता अपने देवर राजू से हो गया.रिश्ते की डोर कंजार होने पर देवर राजू एवं पत्नी प्रीति ने मिलकर नवगछिया के शुटरों से सौदा कर पप्पू साह की गोली मारकर हत्या करा दिया. इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर प्रीति एवं राजू को गोसाईंगाँव से गोपालपुर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया. गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि प्राथमिक अभियुक्त प्रीति देवी एवं देवर राजू ने मिलकर सुपारी के माध्यम से अपने पति पप्पू साह की हत्या अपने रास्ते से हटाने के लिये करवा दिया.
