


गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव पंचायत के हरिपुर टोला में स्थित मां काली मंदिर में भक्तों द्वारा श्रद्धा भक्ति के साथ मां कालिका का पूजन दीपावली की रात्रि से ही किया गया ।

इस बाबत ग्रामीण मेले का भी आयोजन छोटे-मोटे स्तर पर किया गया मौके पर गांव के युवाओं ने बताया कि कोरोना के चलतें सरकारी गाइडलाइन के अनुसार पूजा अर्चना की जा रही है यहां की माता बहुत शक्तिशाली है महिलाएं खोयचा चढ़ाकर माता को प्रसन्न करती हैं वहीं भक्त दिन-रात भक्ति में लीन रहते हैं मौके पर ग्रामीण भजन मंडली द्वारा कीर्तन भजन किया जा रहा था । प्रतिमा का विसर्जन सोमवार की देर संध्या स्थानीय गंगा घाट में की किया जायेगा ।
