निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, दानवीर भामाशाह जयंती समारोह आयोजन समिति भागलपुर के तत्वावधान में आज गौशाला सभाकक्ष में दानवीर भामाशाह का जयंती पखवारा आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर एनके यादव ,विशिष्ट अतिथि महापौर सीमा शाह थे। वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर बिहारी लाल कर रहे थे और मुख्य वक्ता के रूप में रसायन विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ राजीव कुमार सिंह , रोहित पांडे, टुनटुन साह आदि शामिल थे ।कार्यक्रम में गौशाला समिति के सचिव गिरधारी केजरीवाल स्वागताध्यक्ष के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को भामाशाह की तस्वीर एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।वही मीडिया से बात करते हुए कार्यक्रम के संयोजक पूर्व पार्षद संतोष कुमार ने कहा कि दानवीर भामाशाह के इस जयंती पखवारा मनाने का मुख्य उद्देश है राष्ट्र में एकता एवं अखंडता को बरकरार रखना। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुष जिन्होंने मुगलों से हमें आजादी दिलाई उन्हें हमेशा याद करना चाहिए और इनकी गाथा हर पुस्तकों में बच्चों को पढ़ाने चाहिए जिससे बच्चे में देशभक्ति की जज्बा पैदा हो।