


खरीक प्रतिनिधि गोट खरीक पंचायत के मुखिया पति वीरेंद्र कुमार ने गोटखरीक के कन्हैया साह पर रास्ता रोकने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. वही आरोपित कन्हैया साह ने कहा कि मुखिया पति अनावश्यक रूप से पंचायती राज व्यवस्था में अरंगा लगा कर हस्तक्षेप कर रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
