


नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के गोटखरीक के पूर्वी घरारी से दो महादलित लड़कियां लापता हो गयी है. इस बाबत लापता लड़की के परिजनों ने खरीक थाना में शादी की नीयत से अपहरण करने की आशंका जताई है.इस संदर्भ में परिजनों ने खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है और पुलिस से लड़कियों की बरामदगी की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
