गोपालपुर के गोसाई गांव में आयोजित तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का हुआ समापन
नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव में विगत 3 दिनों से चल रहे श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2024 का समापन, श्री कृष्ण लाल की प्रतिमा के शांतिपूर्ण विसर्जन के साथ हो गया। 26 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव अर्ध रात्रि में मनाया गया था, जिसके बाद 27 अगस्त को भव्य मेला और जागरण का आयोजन हुआ। बुधवार, 28 अगस्त को भव्य मेले व संध्या शोभा यात्रा के साथ विसर्जन यात्रा निकाली गई।
इस महोत्सव के दौरान मंदिर में श्री कृष्ण लाल, माता देवकी, माता यशोदा, वासुदेव जी महाराज, और गणपति जी महाराज की प्रतिमा स्थापित की गई थी। विसर्जन के साथ ही तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का समापन हो गया। इस मौके पर पूरे गांव के ग्रामीण एकजुट होकर उपस्थित थे।
विसर्जन के समय गोपालपुर थाने की पुलिस भी मौजूद रही। विसर्जन यात्रा के दौरान सैकड़ों युवाओं ने अपने कंधों पर भगवान श्री कृष्ण और अन्य देवताओं की प्रतिमाओं को लेकर पूरे गांव का भ्रमण किया। इसके बाद स्थानीय गंगा घाट पर प्रतिमा का विसर्जन किया गया। विगत तीन दिनों से गोसाईगांव सहित पूरे इलाके का माहौल जन्माष्टमी की धूम में था, और इस अवसर पर कई तरह के आयोजन किए गए थे।