अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध सह नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव में चल रहे जन्माष्टमी महोत्सव का बुधवार की संध्या स्थानीय गोसाई गांव गंगा घाट में प्रतिमा विसर्जन के साथ ही जन्माष्टमी महोत्सव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया । बताते चलें कि सैकड़ों वर्षों से चलती आ रही परंपरा के अनुसार गोसाई गांव के ग्रामीण गंगा घाट से गंगाजल व मिट्टी लाकर श्री कृष्णा लला का पूजा अर्चना करते हैं ।
कृष्ण जन्माष्टमी पर पूरे गांव में हर्षोल्लास का माहौल रहता है । जन्माष्टमी पर सोमवार की रात्रि को भगवान श्री कृष्ण लाला की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा पूजा अर्चना किया गया । मेड़ पर श्री कृष्ण लला, गणेश जी महाराज, वासुदेव जी महाराज एवं माता देवकी एवं माता यशोदा का प्रतिमा बिठाया गया था ।
सोमवार की रात्रि पूजन होने के बाद मंगलवार के दिन भर भक्तों के लिए दरबार खुला रहा स्थानीय ग्रामीण कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया वहीं बुधवार को दिन में विसर्जन पूजा संकल्प इत्यादि होने के बाद संध्या श्री कृष्ण लला का मेड पर बनें प्रतिमा को गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ शोभायात्रा निकाल कर प्रतिमा का स्थानीय गंगा घाट पर विसर्जन कर दिया गया ।
मौके पर मंदिर के पुजारी विपिन कुमार झा ने बताया कि सैकड़ों वर्षो से चलती आ रही परंपरा के अनुसार ही पूजा अर्चना किया गया । मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा मेला का भी आयोजन किया गया जिसमें लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी ।
विसर्जन शोभायात्रा में गोपालपुर थाने की पुलिस बल चुस्त-दुरुस्त स्थिति में लगी थी । वहीं मौके पर गोविंद बोल भाई राधे राधे, कन्हैया लाल की जय , माखन चोर की जय सहित सहित कई जयकारों से गोसाई गांव सहित आसपास का क्षेत्र गुंजायमान हो गया था ।