


नवगछिया । बिहपुर प्रखंड के हरियो पंचायत में गोविंदपुर-मुसहरी और कहारपुर को सीधे प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने के लिए पीपा पुल निर्माण का रास्ता साफ होता दिख रहा है। शनिवार को पुल निर्माण निगम के एसडीओ अनिल कुमार ने स्थल पर पहुंचकर पुल के लिए स्थलीय निरीक्षण किया और पूरा मैजरमेंट लिया। सूत्रों के मुताबिक, इसी के आधार पर कार्य की कुल लागत का डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार किया जाएगा।

बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक इं. शैलेंद्र कई वर्षों से इस पुल के निर्माण के लिए प्रयासरत थे। उन्होंने 5 मार्च को विधानसभा के शून्यकाल में सरकार और संबंधित मंत्री के समक्ष इसकी मांग उठाई थी। विधायक ने कहा था कि कोसी कटावग्रस्त इन गांवों का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क नहीं है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सरकार ने विधायक की मांग पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया था।

स्थलीय निरीक्षण के दौरान हरियो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह उर्फ साचो, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो. गौतम, रूपेश रूप, इं. कुमार गौरव, लालमोहन, सदानंद, सिंटू मंडल, व्यास मिश्र और अजय उर्फ माटो सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे। सभी ने विधायक के प्रयास को जनसरोकार से जुड़ा सराहनीय कदम बताया।
विधायक शैलेंद्र ने बताया कि डीपीआर तैयार होने के बाद संभवतः अगले महीने राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इस पीपा पुल का शिलान्यास करेंगे। पुल निर्माण से न केवल गोविंदपुर-मुसहरी और कहारपुर के लोगों को लाभ मिलेगा, बल्कि कोसी पार दियारा में खेत जोतने वाले किसानों में भी खुशी की लहर है।
