



- कागजात को पहूँचाई हानी
बिहपुर :- बुद्धवार की देर रात चोर ने सोनवर्षा गांव के एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में घुस कर जमकर उत्पात मचाया जिसके कारण पूरे गांव में शोर मच गया । सुबह जैसे हीं गार्ड राजनंदन कुमर के द्वारा कार्यालय का शटर उठाया तो अस्त-व्यस्त सामानो को देखकर अविलंब केंद्र के संचालक को सूचना दी । थोड़ी हीं देर बाद बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह केंद्र पर पहूँचे और घटनास्थल का मुआईना में जुट गए ।

केंद्र के भीतर कागजात बिखड़े हुए थे और फर्स पर एक हेक्सा ब्लेड और अंदर ऑफिस के टेबल पर काटे गए खिड़की के छड़ पड़े हुए थे । अंदर लगे कुर्सी पर दो पैड़ो के निसान थे । थाना प्रभारी के द्वारा केंद्र के चारों ओर मुआईना किया गया पर बाहर से किसी प्रकार के कोई संदिग्ध निशान मौजूद नही थे। हलांकी खिड़की के कटे छड़ पर सवालिया निशान थे क्योंकी वो रात के कटे हुए प्रतीत नही हो रहे थे।

और सबसे बड़ी चर्चा का विषय यह बना की लगभग पच्चीस फीट की उँची खिड़की तक चोर पहूँचे कैसे क्योंकी दिवार की ओर से किसी सिढी या बांस के कोई निशान नही थे । जिस रास्ते से चोर घुसे वह एक मात्र निकलने का जरीया भी बताया जा रहा था जो किसी हाल में संभव नही था जिसके कारण प्रशासनिक पदाधिकारी भी संशय में थे।

। हलांकी बिहपुर थाने में दिये गए आवेदन में किसी रकम की चोरी घटना नही बताई गई जबकी सुबह तक 1 लाख पैंतीस हजार की रकम चोरी की घटना बताई जा रही थी । बिहपुर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह मामले की जांच कर रहे हैं ।
