


नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा ग्राम कचहरी में माता-पिता की अनदेखी के मामले आते हैं, लेकिन सुनवाई का पूर्ण अधिकार नहीं मिला हैं. बुजुर्ग दंपती अनुमंडल का चक्कर लगाते हैं. ढोलबज्जा ग्राम कचहरी के सरपंच सुशांत कुमार ने कहा कि सरकार को इस मामले में ग्राम कचहरी को पूर्ण अधिकार देना चाहिए. बूढ़े माता-पिता को एसडीओ कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े. संतोष कुमार ने बताया कि ग्राम कचहरी पंचायत के लोकल में होते हैं, जिससे ऐसे माता-पिता इस समस्या से पीड़ित हैं उसे ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.सरकार को पूर्ण अधिकार ग्राम कचहरी को देना चाहिए .ढोलबज्जा पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद यादव सीनियर सिटीजन काउंसिल के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह कानून आने से अब माता-पिता को कोई परेशानी नहीं होगी.

