


भागलपुर, सुलतानगंज के पल्लवी रेस्टोरेंट में ग्राम रक्षा दल के संस्थान द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को मेडल से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, नगर उपसभापति नीलम देवी और जदयू अनुसुचित जाती के जिला अध्यक्ष महेश दास मौजूद थे।
कार्यक्रम का नेतृत्व ग्राम रक्षा दल के प्रदेश सचिव डॉ. गौतम कुमार ने किया, जबकि अध्यक्षता जिला सचिव पिंटू कुमार ने की। मंच संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजु कुमार ने किया। मुख्य अतिथियों का स्वागत ग्राम रक्षा दल के सदस्यों द्वारा बुके और अंग वस्त्र से किया गया।

कार्यक्रम में अच्छे कार्य करने वाले दर्जनों ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर सदस्यों ने मुख्य अतिथियों और बिहार सरकार से सम्मान प्रोत्साहन राशि की मांग की, जिससे समाज में हर वर्ग के लोगों को सेवा प्रदान की जा सके। मुख्य अतिथियों ने आश्वासन दिया कि उनकी मांग को बिहार सरकार तक पहुंचाया जाएगा।
इस दौरान ग्राम रक्षा के प्रखण्ड अध्यक्ष विपिन कुमार, मुन्ना कुमार, जिला अध्यक्ष गगन कुमार, सरिता कुमारी, मिली कुमारी, सपना कुमारी सहित भागलपुर जिले के तमाम ग्राम रक्षा दल के सदस्य उपस्थित थे।

