बिहपुर:दक्षिण बिहार ग्रामीण बैक मिलकी-बिहपुर शाखा के द्वारा बिहपुर प्रखंड में बैक डिफाल्टरों के यहां घर पर पहुंचकर त्रृण वसूली अभियान किया जा रहा है।गुरूवार को बैंक के शाखा प्रबंधक आशीष ठाकुर के साथ संबधित थाना के पुलिस पदाधिकारी व दलबल समेत बैक के कार्यालय सहायक प्रशांत कुमार भारती,सोनवर्षा बीसीए शिवशंकर चौधरी,मिलकी के बिनोद कुमार पोद्दार व डीजेवाई राकेश कुमार शर्मा ने प्रखंड के जयरामपुर व सोनवर्षा में दविश दिया।वहीं शाखा प्रबंधक श्री ठाकुर सभी डिफाल्टर त्रृणियों को आगाह किया है कि वे.
अविलंब शाखा में पहुंचकर अपना बकाया त्रृण चुकता कर लें।अन्यथा किसी भी समय उनकी कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तारी हो सकती है।वहीं आज/शनिवार को नवगछिया कोर्ट परिसर में लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचकर अपने त्रृण का समझौता व चुकता करा सकते हैं।शुक्रवार को शाखा प्रबंधक ने बताया कि जयरामपुर में कुल डिफाल्टरों की संख्या 91 व सोनवर्षा में 137 है।गुरूवार को जयरामपुर में पांच डिफाल्टरों के दविश दिया गया।जहां चार तो घर पर नहीं मिला।जबकि एक डिफाल्टर निलेश उर्फ टुनटुन शर्मा इस टीम को दूर से आता देख घर से भाग गया।