नवगछिया बाढ़ नियंत्रण कार्यालय के अंतर्गत नवगछिया के विभिन्न तटबंधों एवं कटाव स्थलों पर बाढ से पूर्व तैयारी कर ली गई है। जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता इंजीनियर अनिल कुमार ने बताया कि बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर के विभाग ने इस बार प्रतिवर्ष की तरह तैयारी कर लिया गया है 15 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक बार कैलेंडर के अनुसार तैयारी किया गया है।
गंगा एवं कोसी नदी में गंगा के जलस्तर को देखते हुए यहां पर 20 लाख एनसी बॉडी के साथ-साथ जिओ में पत्थर गेबीयन सहित आदि तरह की तैयारी किया गया है। मुख्य अभियंता ने बताया कि नवगछिया सबसे संवेदनशील इलाका है। इसलिए इस्माइलपुर से लेकर के जहान्वी चौक तक एवं इस्माइलपुर से बिंदोली तक इसके लिए तैयारी कर ली गई है। प्रति किलोमीटर ग्रामीण सुरक्षा गार्ड के रूप में रहेगा जो साइकिल चला सकता है।
साथ ही यहां पर लगभग तीन दर्जन संवेदक पंजीकृत किया गया है जो प्रति किलोमीटर 2000 से 10000 के बीच बॉडी में बालू भड कर स्टॉक बनाकर रखा जाना है। तटबंध पर कहीं पर बाढ़ के पानी का दबाव बने इसके लिए सभी जगहों पर लाइट की व्यवस्था एवंअभियंता टीम भी मौजूद रहेगा। कनीय अभियंता से लेकर सहायक अभियंता की प्रति नियुक्ति समय रहते क्या जाएगा। भागलपुर अधीक्षण अभियंता ने बताया कि हम लोगों ने यहां पर जिस तरह से पिछले वर्ष बाढ की गति को देखा है उस के अनुसार तैयारी किया है। यहां पर 3 दर्जन के आसपास पंजीकृत संवेदक को भी लगाया गया है जो फ्लड फाइटिंग के तहत कटाव स्थल पर कार्य करेगा।