गोपालपुर – गंगा नदी का जलस्तर पिछले कई दिनों से खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में बाढ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. निचले इलाकों व खेतों में बाढ का पानी होने के कारण पशु पालकों के समक्ष पशु चारे का संकट उत्पन्न हो गया है. ग्रामीण तटबंधों व सडकों के किनारे रहने को विवश हैं. हालाँकि पिछले 24 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में मामूली वृद्धि होने की सूचना जल संसाधन विभाग से मिली है.
फिलहाल गंगा नदी खतरे के निशान से पचास सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.बताते चलें कि इस वर्ष इस्माइलपुर -बिंद टोली में बाढ व कटाव रोकने हेतु जल संसाधन विभाग द्वारा लगभग चालीस करोड रुपये की लागत से कटाव निरोधी काम करवाये गये थे. परन्तु पानी का दवाब विभिन्न स्परों पर बना हुआ है. इस्माइलपुर -गोपालपुर व नवगछिया प्रखंडों को जोडने वाली नवनिर्मित सडक तेज हवा के कारण कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गये हैं.