अंकित बनना चाहत है इनकम टेक्स इंस्पेक्टर
बिहपुर थानाक्षेत्र के भ्रमरपुर वार्ड नंबर 7 निवासी प्राइवेट ट्यूटर अशोक कुमार झा के पुत्र अंकित कुमार ने इंटरमीडिएट साइंस के परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने गांव का नाम रौशन किया है .अंकित ने कूल 455 अंक हासिल किया है।अंकित कुमार उच्च माध्यमिक विद्यालय जयरामपुर का छात्र है. इस सफलता के बावत पूछने पर अंकित ने बताया की कड़ी मेहनत व दृढ़ संकल्प से किसी भी मंजिल को पाया जा सकता है।
इसमें ना तो ग्रामीण या शहरी परिवेश बाधक बन सकता है. अंकित ने 7से 8 घंटे तक घर पर रहकर पढ़ाई किया.उसने बताया मैंने यूट्यूब की मदद से पढ़ाई किया.वही अंकित ने बताया की मैं आगे और मेहनत करके एसएससी सीजीएल की परीक्षा पास कर इनकम टेक्स इंस्पेक्टर बनना चाहता हूं।अंकित ने अपनी इस सफलता का श्रेय पिता अशोक कुमार झा ,मां लाखो देवी ,बड़ा भाई आशीष कुमार ,वहन दीपू कुमारी समेत गुरुजन ललन कुमार सिंह ,विपिन सर ,विनय ,प्रभात व मृत्युंजय सर को दिया.वही सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी.