


बिहपुर:सोमवार को प्रखंड के बिहपुर रेलवे मां दुर्गा मंदिर के परिसर में श्री रामलाला प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम के प्रखंड संयोजक महंत नवलकिशोर दास की अध्यक्षता में ग्रामीण व र्धर्माबलंबियाें की बैठक हुई।बैठक में अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलाला प्राण प्रतिष्ठा निमित्त पूजित अक्षत कलश व आमंत्रण पत्रक के वितरण करने व 22 को दीपोत्सव मनाने को लेकर रूपरेखा बनाई गई।जिसमें बताया गया कि तीन जनवरी को ठाकुरबाड़ी से शोभायात्रा के सभी पंचायतों में पूजित अक्षत कलश संबधित पंचायतों के संयोजक की अगुवाई में पहुंचेगा।जहां उक्त पंचायतों के मंदिर में अक्षत कलश रखा जाएगा।जिसके बाद पंचायत संयोजक के अगवाई में घर-घर जाकर पूजित अक्षत व आमंत्रण पत्रक देने का काम करेगें।

इस बैठक में गोपाल चौधरी,ज्ञानदेव कुमार,रंजीत गुप्ता, विकास कपूर,कुंदन गुप्ता,अभिषेक शर्मा व रविराहुल आदि समेत अन्य कई ग्रामीण गणमान्य व धर्माबलंबियाें की उपस्थिति थी। महंत श्री दास ने बताया कि 22 जनवरी को बिहपुर में सभी लोग दीवाली मनाएगें।घरों के साथ साथ अपने निकटतम मंदिरों की भी साज सज्जा कर वहां श्रीराम ज्योति जलाएगें।साथ ही मंदिरों व विशेष स्थलों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से श्रीराम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाईव प्रसारण भी कराया जाएगा।महंत श्री दास ने बताया कि 22 जनवरी को सभी मंदिरों में कीर्तन,भजन,रामधुन,शिवधुन व विशेष पूजन आदि होगा।

