नवगछिया : बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार से स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं कर्मी के मानदेय वृद्धि की मांग की है. आवेदन के अनुसार बिहार प्रदेश स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी संघ द्वारा प्राप्त आवेदन को संलग्न करते हुए आग्रह पूर्वक कहना हैं कि ये लोग ग्राम पंचायत में वर्षों से काम करते आ रहे हैं. ये लोग संविदा पर बहाल है. इन लोगों की मांग स्वच्छता पर्यवेक्षक का वेतन छह हजार रूपये से बढ़ा कर 20 हजार रूपये कर दिया जाए. स्वच्छता कर्मी के मासिक वेतन तीन से बढ़ाकर 10 हजार रूपये कर दिया जाए. स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी का वेतन भुगतान ग्राम पंचायत से नहीं कर जिला मुख्यालय से किया जाए. स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी की सेवा स्थाई की जाए. संविदा पर बाहल अन्य कर्मियों की तरह इन्हें सरकार द्वारा सारी सुविधा मुहैया कराई जाए.
ग्रामीण विकास विभाग मंत्री से स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं कर्मी के मानदेय वृद्धि की मांग ||GS NEWS
नवगछिया बिहपुर बिहार भागलपुर June 14, 2024Tags: Gramin Vikas