गोपालपुर – तिनटंगा करारी पंचायत के वार्ड नंबर सात के ग्रामीणों ने बिहार सरकार के प्रधान सचिव को लिखित आवेदन देकर वार्ड नंबर सात में गांव के ही ठेकेदार मुरारी यादव द्वारा पिछले छह माह से जल नल योजना में करवाये जा रहे घटिया काम की जांच करवा कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.
अपने आवेदन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार द्वारा बेरिंग का कार्य भी ठीक तरीके से नहीं किया गया है. पाइप भी मानक के अनुसार नहीं लगाया गया है और ना ही जमीन के अंदर सही तरीके से बिछाया जा रहा है. अपने आवेदन में ग्रामीणों ने बताया है कि गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने की मांग पर रंगदारी के झूठे मुकदमे मे फसा देने की धमकी ठेकेदार द्वारा दिया जाता है.
बताते चलें कि तीन पूर्व ठेकेदार ने रंगदारी माँगे जाने को लेकर गोपालपुर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. आवेदन में विकास यादव, प्रिंस कुमार, शिवशंकर यादव, विजय यादव ,पिंटू यादव सहित चार दर्जन से अधिक ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं. उक्त आवेदन को वार्ड नंबर सात के सदस्या रीना देवी, सरपंच घनश्याम पासवान व मुखिया गिरिधारी पासवान ने भी हस्ताक्षरित किया है.