ग्रामीणों ने कहा, गलत जगह पर बनाया जा रहा है प्लांट, वरीय पदाधिकारियों से करेंगे शिकायत
नवगछिया – इस्माइलपुर सीओ रोहित कुमार के नेतृत्व में कचरा प्लांट निर्माण के लिये इस्माइलपुर लक्ष्मीपुर गांव में एक कट्ठा जमीन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी. प्रशासनिक कार्रवाई के समय इस्माइलपुर के बीडीओ अनिल कुमार, इस्माइलपुर पुलिस की स्थल पर प्रतिनियुक्ति थी. ग्रामीणों के विरोध के बावजूद उक्त स्थल से अतिक्रमण हटाया गया, जिसमें कई ग्रामीणों के साथ धक्का मुक्की भी की गयी, जिसमें कुछ ग्रामीणों के आंशिक रूप से घायल हो जाने की बात भी कही जा रही है.
ग्रामीणों ने कहा कि गलत जगह पर बनाया जा रहा है कचरा प्लांट
सरपंच मो जहीद, अब्दुल बारी, मो मुल्तान, मो निजाम, मो मोसिम, मो जाबीर, मो खुर्शीद, मो जकीर, मो छोटू ने बताया कि प्रशासन द्वारा जिस जगह पर जमीन को चिन्हित किया गया है, उसके एकदम पास ही मस्जिद है. पास में ही कब्रिस्तान है, हाट है और सघन आबादी है. अगर उक्त स्थल पर कचरा प्लांट बनाया जाता है तो बड़ी संख्या में लोगों को वहां पर दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में अन्य जगहों पर सरकारी जमीन है,
यहां के स्थानीय पदाधिकारियों को बोला जा रहा है कि किसी दूसरी जगह पर कचरा प्लांट बनाया जाय लेकिन पदाधिकारी अपने जिद पर अड़े हैं. सरपंच मो जाहिद ने कहा कि हमलोगों के लिये क्या अच्छा भला होगा, इसमें हम ग्रामीण ही तय करेंगे. लेकिन यहां के स्थानीय पदाधिकारी उनलोगों की तनिक भी नहीं सुन रहे हैं. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत प्रमुख से की है. दूसरी तरफ ग्रामीणों ने कहना है जिस तरह बल प्रयोग कर यहां के ग्रामीणों को जमीन से बेदखल किया गया, यह कतई उचित कार्रवाई नहीं है.
कहते हैं प्रमुख प्रतिनिधि
प्रमुख प्रतिनिधि श्रीकांत यादव ने कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है. वे ग्रामीणों की मांग को लेकर वरीय पदाधिकारियों से मिलेंगे.
कहते हैं बीडीओ
इस्माइलपुर के बीडीओ ने कहा कि एक ही व्यक्ति ने अतिक्रमण किया था, जिसे अंचलाधिकारी के नेतृत्व में हटाया गया. ग्रामीणों को अपनी मांगों से पदाधिकारियों को अवगत कराना चाहिये.
कहते हैं थनाध्यक्ष
इस्माइलपुर के थनाध्यक्ष मणि पासवान ने कहा कि कचरा प्लांट निर्माण के लिये प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया गया.