नारायणपुर के मध्य विद्यालय नवटोलिया में विद्यालय के पुराने भवन को तोड़कर तोड़े गये भवन के आधार पर बिना पिलर के भवन निर्माण व छत ढ़लाई की आशंका को लेकर ग्रामीणों ने भवन निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाकर शनिवार को बीईओ , बीडीओ व अन्य विभागीय पदाधिकारी को संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया है. ग्रामीण कुंदन मिश्रा ने बताया कि विद्यालय के पुराने भवन को तोड़े लगभग दो महीना हो गया है. जिससे बच्चों को बरसात व धूप में खासे परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में कक्षा एक से चार तक को प्रार्थना करा कर घर भेज दिया जाता है. ग्रामीणों ने अधिकारी से निर्माण का जांच कर मनमानी व अनियमितता पर रोक लगाने का मांग रखा है.
ग्रामीणों द्वारा अनियमितता का आरोप ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर August 4, 2024Tags: Graminon se