बाल भारती व बाल भारती विद्यालय में शामिल होंगे करीब 350 अभ्यर्थी
नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों की खोज लगातार जारी है । इस बाबत अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध जीएस न्यूज़ द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता Creative Talent Hunt का तीसरा एवं अंक नवगछिया के बाल भारती विद्यालय, गौशाला रोड में आज 18 दिसबर सोमवार को आयोजित होगा जिसके लिए लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड भी अभ्यर्थी को दिया जा चुका हैं । बताते चले की प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का पहला राउंड क्विज प्रतियोगिता से है.
जिसके हेतु सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का लिखित आज सोमवार को आयोजित होगा । इस लिखित परीक्षा में कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे जो प्रत्येक एक अंक का होगा कुल 50 अंक की परीक्षा होगी जिसके लिए 50 मिनट का समय अवधि दी जाएगी ।
परीक्षा में कोई भी ऋणात्मक अंक नहीं होगा । यह विद्यालय के दोनों प्रांगण में आयोजित की जाएगी । वहीं जीएस न्यूज़ क्रिएटिव टैलेंट हंट के बाल भारती विद्यालय के कोऑर्डिनेटर शिक्षक निखिल चिरानिया एवं बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड के कोडिनेटर मिथुन कुमार ने बताया कि लिखित परीक्षा बाल भारती के दोनों ब्रांच में 18 दिसंबर सोमवार को आयोजित हो रही हैं जिसमें जीएस क्रिएटिव टैलेंट हंट के रजिस्ट्रेशन किए हुए लगभग 350 प्रतिभागी शामिल होंगें । लिखित परीक्षा में बच्चे ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगें । लिखित परीक्षा के बाद परिणाम जारी की जाएगी । परिणाम के बाद सम्मान समारोह के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी जाएगी ।