आवासीय ज्ञान वाटिका में लिखित परीक्षा के सफल परीक्षार्थियों को किया जाएगा पुरुस्कृत
नवगछिया : अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध जीएस न्यूज़ अखबार द्वारा संचालित जीएस क्रिएटिव टैलेंट हंट प्रथम के लिखित परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सम्मान समारोह का आयोजन कल 8 अक्टूबर रविवार को गोपालपुर प्रखंड के सिंधिया मकंदपुर में स्थित ज्ञान वाटिका में आयोजन किया जाएगा । इस बाबत कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर ने बताया कि जीएस क्रिएटिव टैलेंट हंट प्रथम के लिखित परीक्षा का प्रथम सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय के परिसर में दिन के 12:00 बजे से किया जाएगा ।
कार्यक्रम में नवगछिया के आरक्षी अधीक्षक भी पहुंच कर बच्चों को पुरस्कृत करेंगे जिसको लेकर बच्चे काफ़ी उत्सुक हैं । वही इस बाबत विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार झा ने बताया कि उनके लिए यह गौरव का क्षण है कि अंग क्षेत्र का अखबार जीएस न्यूज़ उनके विद्यालय में पहली बार इस तरह का आयोजन कर रहा है । बताते चलें कि बीते माह सितंबर में विद्यालय में जीएस क्रिएटिव टैलेंट हंट के द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था ।
परीक्षा के 50 मिनट में कुल 50 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था । लिखित परीक्षा के बाद परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया गया । जिनमें कई बच्चों ने शानदार परिणाम हासिल किया है । वहीं बताते चलें कि कल 8 अक्टूबर रविवार को दिन के 12:00 से आवासीय ज्ञान वाटिका के परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी सफल एवं टॉप 12 के परीक्षार्थियों को सम्मानित किया जाएगा इस मौके पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं परीक्षार्थी व उनके अभिभावक के अलावे जीएस न्यूज़ की टीम उपस्थिति रहेगी ।