प्रतिनिधि नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय परिसर में ई किसान भवन अभी तक नहीं बन पाया है.जबकि भवन के लिए प्रखंड सह अंचल परिसर में जमीन चिन्हित कर लिया गया है।
किसान भवन नहीं बनने से क्षेत्र के किसानों में रोष है.आश्य की जानकारी देते हुए किसान सलाहकार नारायणपुर समिति के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने कहा कि ई किसान भवन जल्दी बनना चाहिए. साथ ही मक्का का समर्थन मूल्य 1850 रुपये सरकार ने निर्धारित किया है।
वह भी क्षेत्र में अभी तक नहीं हो सका है.जिसके कारण किसानों ने कर्ज व बच्ची की शादी सहित अन्य जरुरतों को लेकर औने पौने भाव में मकई बेचने को मजबुर हैं.किसान को इससे मुनाफा नहीं हो रहा है इसलिए बिहार सरकार को चाहिए कि इस पर ध्यान दें.जिससे किसानों को फायदा उठा पाए।