नवगछिया के रंगरा प्रखंड के सधुआ गांव के मोहिम अली के इकलौते बेटे मंजूर आलम की गुजरात के अहमदाबाद में मौत हो गई। मंजूर, जो सरिया का काम करता था, अपने बहनोई के साथ मुहर्रम का त्यौहार मनाने के बाद कमाने के लिए अहमदाबाद गया था। वहां उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस दुखद खबर के बाद सधुआ गांव में मातम का माहौल है। मंजूर की मां, कौसर खातुन, अपने बेटे की मौत के बाद से बदहवास हैं और दरवाजे पर पथराई आंखों से उसके लौटने का इंतजार कर रही हैं। पत्नी अंजली खातुन और बेटियों आफिया और आशिया खातुन का भी रो-रोकर बुरा हाल है। पिता मोहिम, जो राजमिस्त्री का काम करते हैं, ने अपने बेटे को पहली बार कमाने के लिए घर से दूर भेजा था, लेकिन अब उसका शव घर लौट रहा है।
मंजूर पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित था और दवाई लेकर काम करता था, लेकिन जब हालात बिगड़े तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्भाग्य से, अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव के सोमवार की सुबह एम्बुलेंस से सधुआ गांव पहुंचने की उम्मीद है, जहां पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।