बिहपुर प्रखंड के हरियो स्थित गुम्मा साह रहमतूल्ला अलैहहीरहमा की जमीन बिहपुर से वीरपुर एनएच 106 मिसिंग लिंक( 30 किमी ) पर टोल प्लाजा के लिए अधृकित की गई है । जिस पर मधेपुरा जिले की ओर निर्माण कार्य भी शुरू हो हो चुकी हैं ।
जिसको लेकर हरिओ के त्रीमुहान पास इंजीनियर के रहने को लेकर क्वाटर का निर्माण शुरू हो गया। इसी क्रम में मंगलवार को लोगों को पता चला की हरिओ गांव के समीप के मजार सहित जमीन का अधिग्रहण यहां पर बनने वाले टोला प्लाजा को लेकर हुआ हैं।
इसकी जानकारी मिलते ही लोग आक्रोशित होकर विरोध जताने लगे। एन एच 106 संघर्ष समिति के अध्यक्ष मोहम्मद इरफान आलम ने बताया की इसकी जानकारी एसडीओ साहब को दी गई है। उन्होंने बताया की टोल प्लाजा तो इधर उधर भी बन सकता हैं। लेकिन मजार को नही हटाया जा सकता हैं।
इसके बावत कार्यपालक अभियंता की टीम जल्द ही निरीक्षण कर समस्या की हल निकालने की प्रयास करेगी । मौके पर मोईन शाह,शाह ऐयूब आलम,शाह अबुल हशन आदि ने विरोध जताया हैं ।