


नवगछिया । 30 मार्च 2025 को वादी खैरपुर कदवा निवासी कृष्णदेव मंडल पिता स्व खंतर मंडल के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि इनके 12 वर्षीय पुत्र बीते कल सुबह 7 बजे घर से बिना बताये निकला था जो लौटकर वापस नहीं आया। इस संबंध में कदवा थाना कांड संख्या 39/25 धारा- 137 (2) बीएनएस दर्ज होने के त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमशुदा बालक को बाबा विशुराउत मंदिर पकड़ा बासा के पास से बरामद किया गया। बरामदगी एवं न्यायालय में बयान के पश्चात् उसके परिजन को सकुशल सुपुर्द किया गया।
