भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत के निर्देश पर कहलगांव एसडीपीओ-2 डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने पीरपैंती थाना परिसर में पीरपैंती, बाखरपुर, इशीपुर और एकचारी थाने के गुंडा पंजी में दर्ज असामाजिक तत्वों की परेड कराई। इस कार्रवाई के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि पुलिस असामाजिक तत्वों पर सख्त नजर रख रही है।
परेड के दौरान गुंडा पंजी में शामिल लोगों के नामों का भौतिक सत्यापन किया गया और उनके आचरण की जांच की गई। इस मौके पर चारों थाना क्षेत्रों से करीब एक दर्जन से अधिक दागी मौजूद रहे। अधिकारियों ने उन्हें सही मार्ग पर चलने की सलाह दी और बताया कि अच्छे चाल-चलन पर गुंडा पंजी से नाम हटाया जा सकता है।
थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए असामाजिक तत्वों की पहचान कर गुंडा पंजी तैयार करें। इस पंजी में शराबी, शराब और मादक पदार्थों के तस्कर, ब्लैकमेलर, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले, कालाबाजारी करने वाले, दंगाई, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले, भोले-भाले छात्र-छात्राओं को भड़काने वाले, जुआरी और हाल ही में सजा काटकर आए अपराधियों सहित बसों में बदमाशी करने वालों के नाम शामिल किए गए हैं।
इस मौके पर पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार, एसआई बब्लू कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।