


भागलपुर: गुप्त सूचना के आधार पर भागलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में शराब जप्त की है। यह शराब पश्चिम बंगाल से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से भागलपुर लाई गई थी।
उत्पाद विभाग को सुबह सूचना मिली कि ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब लाया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

भागलपुर उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से जानकारी मिल रही थी कि ट्रांसपोर्ट के जरिए भागलपुर में विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार शराब तस्करों को 40 कार्टन शराब के साथ गिरफ्तार किया। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह शराब किसने मंगवाई थी और किसके द्वारा इसकी डिलीवरी होनी थी।

