- आरोपी भागने में रहा सफल पूर्व में विभिन्न मामलों में बेल पर है बाहर
- एसपी ने किया प्रेस वार्ता
नवगछिया – गुप्त सूचना के आधार पर उजानी गांव से गांजा और हथियार बरामद किया गया है इसको लेकर नवगछिया एसपी सुशांत सरोज ने नवगछिया थाना में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उजानी गांव में.
मोहम्मद समीर द्वारा नशीले पदार्थ की तस्करी की जाती है जिसके बाद अशोक कुमार के नेतृत्व में नवगछिया थाना प्रभारी भरत भूषण , राजेश कुमार सहित अन्य को भेजा गया था जहां मोहम्मद समीर के घर से करीब 14 बंडल में बंधा 33 किलो 500 गांजा एक पिस्टल एक कट्ठा और दो गोली और दो मोबाइल बरामद किया गया है.
आरोपी भागने में सफल रहा एसपी ने बताया कि आरोपी मोहम्मद समीर पूर्व के मामलों में बेल पर बाहर है जिसका बिल कैंसिल करने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा. एसपी सुशांत सरोज ने कहा कि पता लगाया जा रहा है कि यह माल कहां से लाता और बेचता है उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे पुरिया में बांधकर वह दुकान में सप्लाई भी करता है. इसकी अनुमानित मुल्य का पता लगाया जा रहा है. उसका अपराधिक इतिहास भी है.
वही एसपी ने बताया की समकालीन अभियान मद्य निषेध के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि नवगछिया बाजार स्थित नौनिया पट्टी में घुटरना उर्फ सिद्धार्थ ऋषिदेव के घर पर अवैध देशी शराब को बिकी हेतू भंडारण किया गया है. इस सूचना के आलोक में नवगछिया थाना के छापामारी दल पु०अ०नि० बिरेन्द्र कुमार साथ परि०प०अ०नि० अजित कुमार साथ सशस्त्र सुरक्षित बल के .
जवान द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घुटरना उर्फ सिद्धार्थ ऋषिदेव के घर में छुपाकर रखा गया. प्लास्टिक के बीस बोतल में भरकर रखा गया देशी शराब कुल 40 लीटर बरामद किया गया. घुटरना उर्फ सद्धार्थ ऋषिदेव वर्तमान में जेल में है परन्तु उसके परिवार के द्वारा शराब की खरीद-बिकी की जा रही है. परिवार को पूछ ताछ कर बांड पर छोड़ दिया गया है.