

नवगछिया पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर थाना क्षेत्र के बकरा निवासी अनिल चौधरी, विकास चौधरी एवं जीतन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया थाना अध्यक्ष अमर विश्वास ने बताया कि तीनों प्राथमिकी अभियुक्त है. तीनों को उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद तीनों प्राथमिकी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं नवगछिया पुलिस ने वारंटी थाना क्षेत्र के विसाय टोला निवासी श्याम पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.


