


लगभग पांच सौ से अधिक मरीजों का हुआ मुफ्त इलाज
जॉय हॉस्पिटल पटना और गुरु हॉस्पिटल कदवा के संयुक्त प्रयास से हुआ शिविर का आयोजन
नवगछिया के कोसी पार कदवा में शनिवार से शुरू हुए दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का रविवार शाम को विधिवत समापन किया गया। इस शिविर का आयोजन पटना से आई विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए किया गया।

इस शिविर में कैंसर, आंखों की समस्याएं, शारीरिक स्वास्थ्य, और सांस संबंधी रोगों के निदान के लिए मुफ्त सेवाएं उपलब्ध थीं। महिलाओं के कैंसर निदान के लिए कोलपोसकोपी, ल्यूकोरिया की जांच, और माहवारी से जुड़ी समस्याओं का उपचार भी मुफ्त में किया गया। इसके अतिरिक्त, आंखों की संपूर्ण जांच, शुगर और ईसीजी परीक्षण, और फिजिशियन चेकअप की सेवाएं भी प्रदान की गईं।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम में डॉ. प्रतिभा आनंद (गायनेकोलॉजी और कैंसर विशेषज्ञ), डॉ. अमित आनंद (कंसल्टेंट फिजिशियन), डॉ. अमित आनंद (जनरल फिजिशियन) और डॉ. ए. के. राय (जनरल फिजिशियन) शामिल थे।
रविवार को शिविर के दूसरे दिन, डॉ. प्रतिभा आनंद ने कोलपोसकोपी के बारे में मरीजों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने यह बताया कि इसकी जांच क्यों और कब करनी चाहिए। जांच के बाद, उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यूट्रस के कैंसर की पहचान कैसे की जाती है।

इस दो दिवसीय शिविर में पांच सौ से अधिक मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया। सैकड़ों लोगों ने इस कैंप में भाग लिया और सभी उपस्थित चिकित्सकों ने सहयोग की भावना को साझा किया।
इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

