


बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह नवगछिया के बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजित श्रीगुरु व्यास पूर्णिमा सत्संग सुरसरिता कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में पहुंची थी. पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज के मुद्दे पर उन्होंने अपने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि सरकार किसी पर लाठी चार्ज नहीं करती है. अब कोई कानून हाथ में लेगा, तो बल का प्रयोग किया जाता है. बीपीएससी के नियम पर कहा कि इस पर शिक्षा मंत्री से बात करेंगे. सरकार की तरफ से जो निर्णय लिया गया है वह मीडिया में आ ही नहीं रहा है. महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर से वह अंजान बनती दिखी. उन्होंने कहा कि सुबह हम कार्यक्रम में थे. इस बारे में हम कुछ नहीं जानते हैं.
