नवगछिया अनुमंडल का पहला नवनिर्मित भव्य श्री शिर्डी साईंनाथ मंदिर साईंनगर सहौरा में गुरु पूर्णिमा के उत्सव परम पुज्य गुरुदेव स्वामी आगमानंद महाराज के निर्देशानुसार श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में साईंनाथ मंदिर परिसर में सत्संग एंव महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम गुरु पूर्णिमा के दिन 3जुलाई को कार्यक्रम तय किया गया । इस अवसर पर गुरु चरण पादुका पुजन सत्संग भजन एंव महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम तय है .
उक्त कार्यक्रम की जानकारी श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने दिया वहीं उन्होंने ने कहा की गुरु पूर्णिमा को भारत में बहुत ही श्रद्धा-भाव से मनाया जाता है। वैसे तो प्रत्येक पूर्णिमा पुण्य फलदायी होती है। परंतु हिंदी पंचांग का चौथा माह आषाढ़, जिसके पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। इसी दिन महर्षि वेद व्यास जी का जन्म हुआ था। व्यास जी को प्रथम गुरु की भी उपाधि दी जाती है ,भारतीय सभ्यता में गुरुओं का विशेष महत्व है। भगवान की प्राप्ति का मार्ग गुरु के बताए मार्ग से ही संभव होता ।