भागलपुर : गुरु साहित्य हस्तशिल्प प्रशिक्षण प्रोग्राम के तहत कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प कला मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मंजूषा को प्रोत्साहन देने के लिए और आगे बढ़ाने के लिए भागलपुर की 30 महिला कलाकार को प्रशिक्षण देने का काम कर रही है जिस महिला सशक्तिकरण का भी एक नजारा देखने को सामने आ रहा है सभी महिला मंजूषा को बेहतर ढंग से बने उनके रंगों को पुकारने की कला सिखाते दिख रही हैं वही आज शिल्प मंजूषा के तहत दृष्टि बिहार की ओर से सभी महिलाएं व प्रशिक्षक जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी को सम्मानित करने के लिए उनके कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी को पुष्प कुछ हुआ मंजूषा से बने तस्वीर भेंट किया वहीं प्रशिक्षक और अधिकारियों ने कहा कि यह बड़ी पहल है इससे मंजूषा और बेहतर और विकसित होगा।
गुरु शिष्य हस्तशिल्प प्रशिक्षण प्रोग्राम के तहत भागलपुर की 30 महिलाएं ले रही हैं मंजूषा कला का प्रशिक्षण ||GS NEWS
बिहार भागलपुर February 12, 2024Tags: Guru shishya