


गुरुवार को भवानीपुर ओपी भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह की अध्यक्षता में होली,शबेबरात को लेकर शांति समिति का बैठक किया गया। बैठक में कहा गया कि होली में हुड़दंग करने वाले शरारती तत्वों पर पुलिस नजर रखेगी। जबकि शबेबरात को भी सभी मिलजुल कर करेंगे। बैठक में नारायणपुर अंचलाधिकारी अजय कुमार सरकार,उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद ग्यास अली,मुखिया नीतीश कुमार ,
समाजसेवी अमरेंद्र यादव, रमेश शर्मा, मोहम्मद रहमान, आदि उपस्थित थे
